breaking news

सुप्रीम कोर्ट के 10 जज और 400 से अधिक कर्मचारी कोरोना संक्रमित

देश

सुप्रीम कोर्ट में कोविड संक्रमित जजों की संख्या 10 हो गई है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की तीन बेंचें नहीं बैठेंगी। मंगलवार को भी कई जज छुट्टी पर रहे। नौ दिनों में सुप्रीम कोर्ट में कोरोना पीड़ित जजों की संख्या दोगुनी हो गई है।

 

सूत्रों के मुताबिक 32 में से कुल 10 जज कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। हालांकि इनमें से दो जज अब ठीक होकर वापस लौट चुके हैं। जबकि आठ जज अभी छुट्टी पर हैं। नौ जनवरी को संक्रमित जजों की संख्या चार थी।  

जजों के अलावा भारी संख्या में कोर्ट कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, संक्रमित हुए कोर्ट कर्मियों की संख्या 400 है।  

Share