देश में कोरोना वायरस के हालात को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन करते हुए बताया कि देश में रविवार से लेकर आज तक कोरोना वायरस के 693 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अब तक 4067 लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
सचिव ने बताया कि इन मामलों में से 1445 मामले तब्लीगी जमात से जुड़े हुए है। भारत में जितने भी मामले सामने आए है, उनमें से 76 फीसदी मरीज पुरुष हैं और 24 फीसदी महिलाएं हैं।
