कोलकाता – 77 लाख से ज्यादा का सोना एयरपोर्ट से जब्त

कोलकाता

खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुंबई से आए एक व्यक्ति को एआईयू अधिकारियों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डे के डोमेस्टिक अराइवल पर रोका गया। जिसके बाद गहन तलाशी की गई और 24 कैरेट विदेशी मूल के 5 पीस गोल्ड बार जब्त किए गए। जिसका वजन 1466.53 ग्राम है और कीमत लगभग 7721280/- बताई जा रही है।

Share from here