नजरुल मंच में तृणमूल की संगठनात्मक बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दल विरोधी काम करने वालो पर बिना नाम लिया जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन कर रहे थे उनका नाम ध्यान में है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2-3 लोगों को सतर्क किया गया है जो अनायास मीडिया में पार्टी की छवि खराब करने वाले बयान दे रहे हैं। उन्हें शो कॉज किया जाएगा उसके बाद भी नही माने तो दल से नाम काट दिया जाएगा। दरवाजे खुले हैं जाना चाहे तो जा सकते हैं।
