sunlight news

दुर्गा पूजा के दौरान कर्फ्यू लगने की अफवाह फैलाने वाले दो गिरफ्तार

बंगाल
कोलकाता। कोरोना महामारी की वजह से पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा बंद करने के संबंध में ममता बनर्जी के फर्जी निर्देश की अफवाह फैलाने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।बुधवार को दोनों को ही कोर्ट में पेश किया गया।
जानकारी के अनुसार उत्तर 24 परगना जिले के घोला पुलिस ने राजू विश्वास नामक एक व्‍यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा इसी जिले के बाराहनगर थाने की पुलिस ने प्रभुजीत अचार्जी नामक एक युवक को भी पकड़ा है। उनके खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत और फर्जी खबरें फैलाने के लिए मामला दर्ज किया गया है।   
दरअसल, दुर्गा पूजा को लेकर एक फर्जी सरकारी निर्देश काफी समय से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर वायरल हो रही थी। इस फर्जी निर्देशों के अनुसार पंचमी से दुर्गापूजा की एकादशी तक शाम 5 बजे से सुबह 4 बजे तक कर्फ्यू जारी रहने की अफवाह फैलाई जा रही थी। इस फर्जी पोस्ट को लेकर राज्य पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अलर्ट भी जारी किया गया था।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सरकार की ओर से दुर्गा पूजा पर रोक लगाने वाली खबरों को अफवाह बताया था। इस तरह की अफवाह फैलने से मुख्यमंत्री काफी क्षुब्ध हुईं। उन्होंने मंगलवार को पुलिस के एक कार्यक्रम में अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।उन्होंने ने इसे राजनीतिक दलों की साजिश बताते हुए कहा कि अगर यह साबित हो जाए कि उनकी सरकार ने कभी ऐसा कहा है तो वह लोगों के सामने 101 बार उठक-बैठक करेंगी।
Share from here