सात लाख के जाली नोटों के साथ कोलकाता में पकड़े गए दो तस्कर 

कोलकाता
कोलकाता। कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक बार फिर महानगर में जाली नोटों की एक बड़ी खेप को जब्त किया है। इसके साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
इनके नाम जियाउल हक (32 साल) और रक़ीब शेख उर्फ रॉकी (20 साल) है। दोनों ही मालदा जिले के कालियाचक थाना क्षेत्र के मोहब्बत पुर गांव के रहने वाले हैं। इन्हें सोमवार देर रात कोलकाता के उल्टाडांगा थाना अंतर्गत रायचरण साधुखान रोड से गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास से सात लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए गए हैं। इस बारे में कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने मंगलवार सुबह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दो जनवरी को कालियाचक थाना क्षेत्र के ही रहने वाले कृष्णा मंडल नाम के एक जाली नोट तस्कर को कोलकाता में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह एसटीएफ की हिरासत में है और उससे पूछताछ के बाद इन दोनों तस्करों के कोलकाता में आने के बारे में जानकारी मिल गई थी। उसके बाद एसटीएफ ने पूरे महानगर क्षेत्र में निगरानी रखी थी। उल्टाडांगा थाना इलाके के रायचरण साधुखान रोड के पास दो संदिग्धों की मौजूदगी की भनक लगते ही सादी वर्दी में एसटीएफ की टीम जा पहुंची और उन्हें हिरासत में लेकर थाना लाया गया।
इनके पास मौजूद बैग आदि की तलाशी लेने पर 2000 रुपये के 300 और 500 रुपये के 200 जाली नोट बरामद किए गए। इसका कुल मूल्य सात लाख रुपये है।
इनकी स्वीकारोक्ति के बाद देर रात इन्हें गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 120 बी, 489बी और 489 सी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है। उस तीसरे शख्स के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है, जो इन जाली नोटों का रिसीवर था।
Share from here