breaking news

Adenovirus से राज्य में हुई 2 मौत – सीएम ममता बनर्जी

कोलकाता

राज्य में बच्चों मे सांस लेने की दिक्कत से हो रही मौत के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसे कुल 5213 मामले सामने आए हैं जिनमे से 2 मौतें Adenovirus के कारण हुई है अन्य 10 मौतें कोमोर्बीडीटीज के कारण हुई है। सीएम ने कहा कि Adenovirus से आतंकित होने की जरूरत नही है। उन्होंने कहा कि 5000 बेड और 600 चिकित्सक तैयार है। उन्होंने कहा कि कई मामलों में देखा गया है कि बच्चे अंडर वेट या प्री मेच्युर थे। इस दौरान मुख्य सचिव ने हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है – 1800313444222

Share from here