2 held with fake currency in Kolkata

जाली नोट तस्करी के लिए कोलकाता पहुंचे दो तस्कर गिरफ्तार

कोलकाता

कोलकाता। कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बार फिर महानगर में जाली नोटों की तस्करी की एक बड़ी खेप को पकड़ा है। महाराष्ट्र से जाली नोट लेकर कोलकाता पहुंचे दो तस्करों को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान महाराष्ट्र के नागपुर जिला अंतर्गत यशोदरा थाना क्षेत्र के 12 नंबर बंदे नवाज नगर निवासी शहबाज अहमद सिद्धकी (28) और इसी जिले के पंच पावली थाना अंतर्गत मुकुल नगर के टेका बस्ती निवासी मोहम्मद सलीम (30) के तौर पर हुई है। इन दोनों के पास से दो लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए गए हैं।

2 held with fake currency in Kolkata

शुक्रवार दोपहर एसटीएफ के उपायुक्त शुभंकर सिन्हा सरकार ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन दोनों को गुरुवार शाम को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि जाली नोट तस्करी के आरोप में गत 8 जून को असीम अकरम उर्फ वसीम नाम के एक तस्कर को पकड़ा गया था। उससे एसटीएफ ने रिमांड पर लगातार पूछताछ की थी। उसी ने महाराष्ट्र के नागपुर से आने वाले इन दोनों तस्करों के बारे में खुलासा किया था। उसके बाद एसटीएफ की टीम ने पूरे महानगर में निगरानी बढ़ा दी थी। न्यू मार्केट थाना इलाके के जवाहरलाल नेहरू रोड पर लिंडसे स्ट्रीट के ठीक पास गुरुवार को इन दोनों को संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा गया था।

2 held with fake currency in Kolkata

इसकी सूचना मिलने के बाद एसटीएफ की टीम सादी वर्दी में पहुंची थी और उन्हें घेर कर दबोच लिया गया था। इन्हें वहां से थाना लाया गया और जब इनके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से दो हजार रुपये के 100 जाली नोट बरामद हुए। इसकी कीमत दो लाख रुपये है। दोनों ने पूछताछ में बताया है कि महाराष्ट्र से इस जाली नोट को कोलकाता में किसी तीसरे शख्स के हवाले करने के लिए आए थे। इनसे पूछताछ कर उस व्यक्ति के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इनके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 120 बी, 489 बी और 489 सी के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *