breaking news

बीसी रॉय हॉस्पिटल में दो और बच्चों की मौत

कोलकाता

प्रदेश में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। बीसी रॉय हॉस्पिटल में दो और बच्चों की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक सोमवार रात दो बच्चों की मौत हो गई। बारासात के कदंबगाछी की डेढ़ साल की बच्ची को बीसी रॉय चिल्ड्रन हॉस्पिटल में आठ दिनों तक भर्ती रखा गया। उसे बुखार, ठंड लगना और सांस लेने में तकलीफ के साथ भर्ती कराया गया था। सोमवार रात उनकी मौत हो गई। 26 दिन के नवजात की भी मौत हो गई। उसका घर उत्तर 24 परगना के हरवर के रानीगाछी इलाके में है। वह तीन सप्ताह से एसएनसीयू में भर्ती था। सोमवार रात 12 बजे नवजात को मृत घोषित कर दिया गया। मंगलवार सुबह शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया।

Share from here