breaking news

गंगासागर से आ रही 2 स्टीमर समुद्र में फंसी

बंगाल

गंगासागर से 500 से 600 तीर्थयात्रियों को ले जा रही दो स्टीमर कल रात से कोहरे और ज्वार के कारण समुद्र में फंसी हुई हैं। राज्य प्रशासन ने तीर्थयात्रियों के लिए राहत सामग्री भेजी है। भारतीय तट रक्षक के दो होवरक्राफ्ट भेजे गये हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वैसेल के अटके रहने को लेकर चिंता जताई है और कहा कि राहत कार्य शुरू किये हैं। बता दें कि मकर संक्रांति पर गंगासागर में लाखों तीर्थयात्री पहुंचे थे। कोहरे के कारण गंगासागर में जहाजों की आवाजाही बाधित रही।

Share from here