2 साल के बच्चे ने निगल ली 7 इंच की कील, 21 घंटे तक रही श्वांसनली में

कोलकाता

कोलकाता में डॉक्टरों ने मौत के मुंह से दो साल के बच्चे को बाहर निकाला है। बच्चे ने सात इंच की कील निगल ली और कील उसके श्वांस नली में फंस गया था और यह करीब 21 घंटे तक श्वांसनली में फंसा रहा।

 

रविवार सुबह बच्चे को उत्तर दिनाजपुर से मालदा होते हुए कोलकाता एसएसकेएम अस्पताल लाया गया था।बच्चे की खराब हालत देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। एसएसकेएम के ईएनटी विभाग के डॉक्टरों ने दुर्लभ सर्जरी कर बच्चे को बचा लिया।

 

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक शनिवार की सुबह दो साल का मुस्ताकिन अली अपने घर के सामने खेल रहा था, जब वह घर लौटा, तो उसे उल्टियां होने लगी। वह जोर-जोर से सांस ले रहा था। इस पर मां को शक हुआ कि बच्चे ने कुछ निगल लिया है।

 

बच्चे को पहले रायगंज अस्पताल ले जाया गया और फिर वहां से मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां के डॉक्टर भी कील नहीं ढूंढ पाए। इस बीच जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है बच्चे की उल्टी की रफ्तार तेज होती जा रही है और सांस की तकलीफ भी बढ़ रही थी।

 

अंत में जब कोई रास्ता नहीं दिखा तो परिवार वालों ने बच्चे को कोलकाता लाने का निश्चय किया। कोलकाता में रविवार सुबह घर वाले एसएसकेएम अस्पताल पहुंचे।

डॉक्टरों ने बच्चो को दिया नया जीवन

एसएसकेएम के ईएनटी विशेषज्ञ सुदीप्त मित्रा ने कहा, “रविवार की सुबह जब उन्हें हमारे पास लाया गया तो उन्हें काफी परेशानी हो रही थी। ऑक्सीजन का लेवल  रहा था। तुरंत ही आपातकालीन ब्रोंकोस्कोपी सर्जरी कर कील को बाहर निकाल गया। अब बच्चे की हालत स्थिर है, लेकिन वह निगरानी में है।”

Share from here