Election Result

2nd phase Election – 11 बजे तक बंगाल में 31.25% मतदान

बंगाल देश

2nd phase Election – लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव में सुबह 11 बजें तक के वोट प्रतिशत सामने आ गए हैं। पश्चिम बंगाल में सुबह 11 बजे तक 31.25% मतदान हुए हैं।

2nd phase Election

बालुरघाट में 28.11, दार्जलिंग में 32.75 और रायगंज में 32.51% मतदान हुए हैं। राजस्थान में सुबह 11 बजे तक 26.84% मतदान हुए हैं।

इसके अलावा असम में 28.43, बिहार में 21.68, छत्तीसगढ़ में 35.47, जम्मू कश्मीर में 26.61, कर्नाटक में 22.34, केरल में 25.61, एमपी में 28.15,

महाराष्ट्र में 18.83 मणिपुर में 33.22, त्रिपुरा में 36.42 और यूपी में 24.31 % मतदान हुए हैं। अभीतक सबसे ज्यादा त्रिपुरा में और सबसे कम महाराष्ट्र में वोटिंग हुई है।

Share from here