सऊदी अरब के पश्चिम में मदीना क्षेत्र के अल अखल गांव के पास हुए सड़क हादसे में कम से कम 35 लोगों की जान चली गई। हादसे में कुछ लोग घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने पुलिस प्रवक्ता के हवाले से यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि अल अखल गांव में एक प्राइवेट चार्टर्ड बस लोडर से टकराते हुए अन्य वाहनों से टकरा गई। हादसे में 35 बस यात्रियों की मौत हो गई। बस में सऊदी नागरिकों के अलावा एशियाई देशों के लोग भी सवार थे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मदीना से 170 किलोमीटर दूर हिजरा रोड पर अल अखल गांव के पास हुआ हादसा
यह हादसा मदीना से 170 किलोमीटर दूर हिजरा रोड पर अल अखल गांव के पास बुधवार शाम 7 बजे हुआ। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। उनमें से कुछ की हालत गंभीर है। बस में 39 लोग सवार थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने 35 लोगों की मौत पर जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को सऊदी अरब में बस दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने 35 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, ‘सऊदी अरब में मक्का के पास एक बस दुर्घटना की खबर से दुखी हूं। हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। ‘