sunlight news

शुभेंदु अधिकारी का दावा चार-पांच तृणमूल सांसद हो सकते हैं भाजपा में शामिल

बंगाल
केशपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि चार से पांच तृणमूल सांसद भाजपा में शामिल हो सकते हैं। 
बुधवार की तृणमूल के विधायक अरिंदम भट्टाचार्य पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा में शामिल होने के बाद से शुुभेंदु लगातार ममता बनर्जी और उनके भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी पर हमलावर हैं।
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि तृणमूल एक प्राइवेट कंपनी बन गयी है। डेढ़ लोगों की कंपनी हैं। कंपनी की चेयरमैन ममता बनर्जी और मैनेजिंग डॉयरेक्टर ‘भाइपो’ (भतीजे) है। वे लोग चाहते थे कि वह भी कंपनी में एक कर्मचारी के रूप में रहें, लेकिन उन्होंने तृणमूल छोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि जो भी एक कर्मचारी के रूप में रहना चाहते हैं वह तृणमूल में रहें और जो एक राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में काम करना चाहते हैं, वे भाजपा में शामिल हों, क्योंकि भाजपा एक राष्ट्रीय पार्टी है और भाजपा के आदर्श और नियम हैं।”
Share from here