कोलकाता। कोलकाता के सदर स्ट्रीट इलाके में 3.42 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी और सोने के बिस्किट के साथ चार तस्करों को दबोचने में कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) सफल हुई है।
मंगलवार अपराह्न एसटीएस के उपायुक्त शुभंकर सिन्हा सरकार ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महानगर में गैरकानूनी तरीके से नगदी और सोने का लेनदेन होने की पुख्ता सूचना एसटीएफ की टीम को मिल गई थी।
6 किलो 330 ग्राम सोने के बिस्किट, 98 लाख नगद
उसके मुताबिक सदर स्ट्रीट में सादी वर्दी में एसटीएफ की टीम ने निगरानी रखी थी। दोपहर के समय 4लोग संदिग्ध हालत में वहां पहुंचे थे जिसके बाद वहां मौजूद एसटीएफ ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया। उनके पास मौजूद बैग आदि की तलाशी लेने पर उसमें से 6 किलो 330 ग्राम सोने के बिस्किट बरामद हुए, जिसकी कीमत 2.44 करोड़ रुपये है। इसके अलावा इनके पास से 98 लाख रुपये की नगदी भी बरामद किए गए हैं, जिनमें 2000 और 500 रुपये के नोट शामिल हैं।
इस बरामदगी के बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनकी पहचान हावड़ा जिले के उलूबेरिया थाना अंतर्गत वृंदावनपुर के निवासी सैकत अधिकारी(28), दक्षिण 24 परगना के नोदाखली थाना अंतर्गत डोंगरिया के निवासी मलय भौमिक (24), इसी थाना क्षेत्र के नोदाखली के ही निवासी पार्थ भौमिक (27) और हावड़ा जिले के उलूबेरिया निवासी सुब्रत अधिकारी (27) के तौर पर हुई है।
शुभंकर सिन्हा ने बताया कि चारों से प्राथमिक पूछताछ में यह पता चला है कि बांग्लादेश सीमा से सोने के बिस्कुट को तस्करी कर ये सड़क मार्ग से कोलकाता पहुंचे थे। यहां बड़ा बाजार या किसी अन्य क्षेत्र में इसे किसी और के हवाले किया जाना था।
इन लोगों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये लोग नगदी और सोने के बिस्कुट कहां से लेकर आए थे, कोलकाता में किसे दिया जाना था और इस कारोबार में उनके साथ और कौन-कौन से लोग शामिल हैं।
प्राथमिक पूछताछ में इन लोगों ने स्वीकार किया है कि चारों मौद्रिक लाभ के लिए अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह से जुड़े हुए हैं।
