sunlight news

दून एक्सप्रेस से 41 जिंदा कछुए हुए बरामद

कोलकाता

कोलकाता। देहरादून से रविवार शाम हावड़ा स्टेशन पर पहुंची 13010 डाउन दून एक्सप्रेस के आरक्षित कमरे से 41 जिंदा कछुए बरामद किए गए हैं। सुरक्षा जांच के दौरान रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने ट्रेन के पहुंचने के बाद एक प्लास्टिक के बैग में भरकर रखे गए इन कछुओं को बरामद किया है। हालांकि इसे लेने के लिए किसी के नहीं पहुंचने की वजह से इसे वन विभाग के हवाले कर दिया गया है। इन कछुओं की अनुमानित कीमत ₹10000 रुपये बताई गई है। इस बारे में रविवार रात आरपीएफ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार शाम 3:50 बजे डाउन दून एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 14 पर पहुंची थी। लोगों के उतर जाने के बाद आरपीएफ की टीम ने रूटीन चेकअप के लिए विभिन्न आरक्षित कमरों की जांच शुरू की। इसी दौरान बोगी नंबर एस 10 के बर्थ नंबर 15 की सीट के नीचे एक प्लास्टिक का बैग लावारिस हालत में पड़ा हुआ दिखा। आरपीएफ कर्मियों ने जब उस बैग को खोल कर देखा तो उसमें सॉफ्ट स्किन जिंदा कछुए थे। इसे कौन लाया था अथवा बैग किसका है, यह जानने के लिए आरपीएफ की टीम ने कुछ समय तक बैग को वहीं छोड़कर इधर-उधर इंतजार किया लेकिन उसे लेने के लिए कोई नहीं आया। अंत में जब ट्रेन को धुलाई के लिए कारशेड में ले जाने का समय हुआ तब आरपीएफ ने उस बैग को उतारकर वन विभाग की टीम को सूचित किया। देर शाम वन विभाग की टीम हावड़ा स्टेशन पर पहुंची और इन कछुओं को सुरक्षित ले गई है। इसे कहां से लाया गया, कौन लाया आदि के बारे में पता लगाने के लिए आरपीएफ की टीम ने जांच शुरू कर दी है।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *