4th Phase Voting % – लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने फाइनल आंकड़ें जारी किए। इस चरण में 69.16 प्रतिशत मतदान हुआ। जो 2019 के चुनावों की तुलना में 3.65 प्रतिशत अधिक है।
4th Phase Voting %
96 लोकसभा सीटों पर 13 मई को मतदान हुआ था। पश्चिम बंगाल में 80.22, यूपी में 58.22, बिहार में 58.21 प्रतिशत मतदान हुआ।
पश्चिम बंगाल में आसनसोल में 73.27, बरहमपुर में 77.54, बर्धमान पूर्व में 82.85, बर्धमान दुर्गापुर में 80.72, बीरभूम में 81.91, बोलपुर में 82.66, कृष्णनगर में 80.65 और रानाघाट में 81.87% मतदान हुआ है।