pm modi on budget 2024

5 Years of Pulwama Attack – पुलवामा के शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा – पीएम मोदी ने दी जवानों को श्रद्धांजलि

देश

5 Years of Pulwama Attack 14 फरवरी 2019 की तारीख को शायद ही कोई भारतीय भूल पाएगा। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पुलवामा में आतंकियों ने आज के ही दिन बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दिया था।

5 Years of Pulwama Attack

आज इस आतंकी घटना के पांच साल पूरे हो गए हैं। इस घटना में देश के 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा आतंकी हमले की 5वीं बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले में शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी।

अपने X हैंडल पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि मैं पुलवामा में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने आगे लिखा कि हमारे राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि इस दिन आतंकियों ने 200 किलो विस्फोटकों के लदे वाहन से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले को निशाना बनाया था। इस आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे।

Share