गृह मंत्रालय ने देश की सिक्योरिटी के लिए खतरा पैदा करने वाले free fire समेत 54 चीनी मोबाइल एप्लिकेशन पर पाबंदी लगाने की सिफारिश की है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत में इन एप के संचालन पर पाबंदी लगाने के लिए रस्मी तौर पर एक नोटिफिकेशन जारी करेगा। इन एप में free fire भी शामिल है। साथ ही ब्यूटी केमेरा, एप लॉक, ड्यूल स्पेस समेत कई एप शामिल है।
