वैक्सीन लगने के बाद कितने लोग हुए कोरोना संक्रमित, सरकार ने जारी किया डाटा

देश

कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन लेने वालों को भी सावधानी बरतने को कहा गया है। बताया गया है कि वैक्सीन लगने के बाद भी लोग कोविड 19 से संक्रमित हो सकते हैं। अब सरकार ने बताया है कि देश में कोवैक्सीन टीके की दूसरी खुराक के बाद करीब 0.04 प्रतिशत लोग संक्रमित पाए गए और कोविशील्ड की दूसरी खुराक के बाद 0.03 प्रतिशत लोग संक्रमित मिले।

 

सरकार ने 20 अप्रैल तक का आंकड़ा सामने रखा है। इसके अनुसार, कोविशील्ड की 11 करोड़ 60 लाख से ज्यादा खुराकें दी गई हैं। 10,03,02,745 ने पहली खुराक ली, जिसमें से 17,145 कोविड पॉजिटिव हुए। 1,57,32,754 ने दूसरी खुराक ली, जिसमें से 5014 लोग संक्रमित हुए।

 

वहीं कोवैक्सीन की 1 करोड़ 10 लाख से ज्यादा डोज दी गई है। 93,56,436 को पहली खुराक मिल गई है, जिसमें से 4208 कोरोना पॉजिटिव हुए हैं और 17,37,178 को दूसरी भी डोज लग गई है, जिसमें से 695 कोविड 19 की चपेट में आ गए।

Share from here