कोलकाता। कोलकाता पुलिस खुफिया विभाग के सात कर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की तरफ से गुरुवार को यह जानकारी दी गयी है।
विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सातों पुलिसकर्मियों को पिछले सप्ताह से बुखार की शिकायत थी और कोरोना की जांच में उनके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि सातों पुलिसकर्मियों का शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि लालबाजार में कोलकाता पुलिस मुख्यालय में जासूसी विभाग के पूरे परिसर को संक्रमणमुक्त किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार पिछले चार महीनों में यहां 350 से अधिक पुलिसकर्मियों में कोरोना का पता चला है। हालांकि, उनमें से ज्यादातर अब स्वस्थ हो चुके हैं।
