बिहार चुनाव – फिर हुई कांटे की टक्कर, एनडीए 119 और महागठबंधन 116 पर आगे

बिहार बिहार चुनाव नतीजे 2020

बिहार चुनाव 2020 में सुबह से ही उठापटक देखने को मिल रही है। रुझानों में सुबह महागठबंधन को बहुमत मिल रहा था, दोपहर में एनडीए बहुमत में थी तो अब कांटे की टक्कर हो गई है। एनडीए 119 और महागठबंधन 116 पर आगे है, वही अन्य 8 पर आगे है।

 

आंकड़ों को देखकर दोनों दल ने अपनी जीत की खुशी मनानी शुरू कर दी है। जेडीयू के कार्यालय के बाहर भी कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया तो आरजेडी के कार्यालय के बाहर भी जश्न मनाया गया। पर आंकड़ों में नजर दौड़ाएं तो अब किसीको भी बहुमत नही दिख रहा है। एनडीए और महागठबंधन क्रमशः119 और 116 पर आगे है।

Share from here