कोलकाता। कोलकाता के रविंद्र सरोवर में छठ पूजा की मनाही के बावजूद शुक्रवार सुबह कुछ लोगों ने सरोवर परिसर में जबरन प्रवेश करने की कोशिश की। इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों के साथ उनकी धक्का-मुक्की हुई।
बालीगंज से लेक गार्डेन की ओर जाने वाली सड़क के रास्ते कुछ लोगों ने सरोवर के तीन नंबर गेट से अंदर प्रवेश करने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने वहां लगाए गए बैरिकेड को तोड़ दिया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे उनसे उलझ गए और दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हुई।
हालांकि किसी को भी अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। दूसरी तरफ लेक गार्डन स्टेशन के चारों ओर आरपीएफ की तैनाती की गई है ताकि कोई भी अंदर प्रवेश ना कर सके। उल्लेखनीय है कि इस साल रविंद्र सरोवर में छठ आयोजित करने पर रोक लगा दी गई थी।