सर्जरी के बाद स्वस्थ हैं मुकुल राय, मिलने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय एवं दिलीप घोष

कोलकाता
कोलकाता। भाजपा के उपाध्यक्ष मुकुल रॉय की गुरुवार रात सर्जरी हुई। शुक्रवार सुबह भाजपा के केंद्रीय सह सचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष मुकुल राय से मुलाकात करने अस्पताल पहुंचे। 
उल्लेखनीय है कि बुधवार रात मुकुल राय अचानक बीमार पड़ गए। उनके पेट में दर्द शुरु होने पर कोलकाता में बाईपास के नजदीक एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार मुकुल राय का गल ब्लडर की सर्जरी की गई । सर्जरी के बाद वे स्वस्थ हैं। 
बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय एवं दिलीप घोष से कुछ देर तक बातचीत की। चिकित्सकों के अनुसार मुकुल राय को और कुछ दिन आराम करने की जरुरत है। 
Share from here