कोलकाता। तृणमूल नेतृत्व से नाराज चल रहे राज्य के मंत्री शुभेंदु अधिकारी के समर्थन में अब कोलकाता में भी पोस्टर लगाये गये हैं। इसमें लिखा है कि बंगाल में फिर से नया सूर्योदय उन्हीं के जरिए होगा। “हम लोग दादा के समर्थक हैं” नाम से शुभेंदु अधिकारी के समर्थकों का एक समूह है जो लगातार मेदनीपुर समेत पूरे राज्य में उनके समर्थन में बैनर पोस्टर लगा रहा है।
एक दिन पहले हावड़ा जिले में भी इसी तरह के पोस्टर लगाए गए थे और अब कोलकाता में लगे हैं। इसमें इस बात का संकेत दिया गया है कि ममता बनर्जी को सत्ता के शीर्ष पर पहुंचाने में शुभेंदु अधिकारी की भूमिका बड़ी रही है और भविष्य में भी बंगाल में बदलाव में उनकी भूमिका बड़ी रहेगी।