sunlight news

ओवैसी की पार्टी के बंगाल प्रमुख ने थामा तृणमूल का दामन

कोलकाता
कोलकाता। बिहार विधानसभा चुनाव के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में पांच सीटें जीतने से उत्साहित एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पश्चिम बंगाल में भी चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। इससे ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं और अल्पसंख्यक वोट बैंक के खिसकने का खतरा था। अब एआईएमआईएम के बंगाल प्रमुख ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उनका नाम अनवर पाशा है। 
सोमवार को पश्चिम बंगाल के मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक ब्रात्य बसु ने उन्हें तृणमूल कांग्रेस का दामन थमाया है। तृणमूल में शामिल होकर, अनवर पाशा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बंगाल में सभी धर्मों का समागम हैं। यहां विभाजित करने की कोशिश हो रही है। वोट बांटकर भाजपा बिहार में सत्ता में आई थी। बिहार में जो हुआ उसे बंगाल में होने नहीं दिया जा सकता। भाजपा को रोकने के लिए ममता का हाथ मजबूत करना जरूरी है। 
Share from here