कोलकाता। तृणमूल नेता ब्रात्य बसु ने बिना नाम लिए भाजपा पर हमला बोला है। सोमवार को तृणमूल भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बसु ने चुनौती देते हुए कहा, ‘हिंसा नहीं जीतेगी, प्यार जीतेगा, तृणमूल जवाब देगी’।
इस संदर्भ में बसु ने आगे कहा हमारी राजनीति हमेशा पिछड़े लोगों के लिए है। हमारी सरकार जनता के समर्थन पर खड़ी है। सरकार का लक्ष्य विकास है। ममता बनर्जी ने जिस नारे के साथ सरकार बनाई थी वह बदला नहीं है। पश्चिम बंगाल एक ऐसी जगह पर खड़ा है जहां लोग को जवाब देना होगा कि जहा नफरत पर प्यार की जीत होगी? उन्होंने कहा कुछ लोग पश्चिम बंगाल आए हैं और दुष्प्रचार कर रहे हैं। हालांकि, शांति और विकास के लिए भारत में एक ही चेहरा है, और वह है ममता बनर्जी।