अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन हादसे का शिकार हो गए हैं। यह हादसा तब हुआ जब जो बाइडेन अपने कुत्ते ‘मेजर’ के साथ खेल रहे थे और इसी दौरान वह गिर पड़े जिससे उनकी पैर की हड्डी में क्रैक आ गया।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जाे बाइडेन के दाहिनी पैर की हड्डी में हल्का सा क्रैक आया है। इसके कारण अब वे कई सप्ताह तक बिना सहारे के नहीं चल पाएंगे।
दुर्घटना के समय बाइडेन अपने जर्मन शेफर्ड कुत्ते ‘मेजर’ के साथ खेल रहे थे। इस हादसे के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।