पश्चिम बंगाल – 24 घंटे में मिले 2671 संक्रमित, 2730 हुए ठीक

बंगाल

सनलाइट। पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में कोरोना के 2671 संक्रमित मिले हैं जिनमे कोलकाता से 736, उत्तर 24 परगना से 674 और हावड़ा से 145 मिले हैं। जिसके बाद अबतक कुल मामलों की संख्या 483484 हो गई है। 24 घंटे में राज्य में टेस्टिंग 38178 हुई है जो कि पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा लगभग 7000 कम है।

24 घंटे में 2730 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है जिसके बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 450762 हो गई है। 24 घंटे में 48 लोगों की मौत भी हुई है जिसके बाद मौत का आंकड़ा 8424 हो गया है। राज्य में अब 24298 एक्टिव केस हैं।

Share from here