sunlight news

असंतुष्ट टीएमसी  विधायक शीलभद्र दत्त को मनाने की कोशिशों में जुटी पीके की टीम

बंगाल

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में  प्रशांत किशोर को लेकर उठ रही बगावत की आवाजें लगातार बुलंद हो रही है।   ऐसे में  डैमेज कंट्रोल करने के लिए पीके की टीम सक्रिय हो गई है। हालांकि उनकी कोशिश का असर बहुत ज्यादा नहीं दिख रहा है। हाल में बगावती तेवर अपना चुके बैरकपुर के टीएमसी  विधायक  शीलभद्र दत्ता को मनाने पीके की टीम उनके बैरकपुर स्थित कार्यालय  पहुंची। 

टीम पीके के साथ  बैठक के बारे पूछे जाने पर  शीलभद्र दत्ता ने कहा कि उन्होंने जो पहले कहा था, उस पर अभी भी कायम हैं। लेकिन यदि ये बातें पहले होती तो अच्छा होता, अब वह अपना मन बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि तृणमूल के जिलाध्यक्ष व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक से भी उनकी बातचीत हुई है।
बता दें कि उन्होंने पहले यह घोषणा की थी कि वह अगला विधानसभा चुनाव टीएमसी की टिकट पर नहीं लड़ेंगे, हालांकि उन्होंने खुलासा नहीं किया है कि उनकी अगली रणनीति क्या होगी।
इसके पहले कूचबिहार दक्षिण के एमएलए मिहिर गोस्वामी को मनाने की कोशिश टीएमसी ने की थी, लेकिन वह टीएमसी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। इसी तरह से टीएमसी बागी मंत्री शुभेंदु अधिकारी को भी मनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई परिणाम नहीं निकला है। 
Share from here