BCCI AGM 24 दिसंबर को-आईपीएल की दो नई टीमें, ओलंपिक में क्रिकेट पर चर्चा

खेल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की 89वीं एजीएम 24 दिसंबर को होनी है। बीसीसीआई सेक्रेटरी ने सभी स्टेट बॉडीज को कहा है कि जल्द ही मीटिंग का वेन्यू भी शेयर कर दिया जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दो नई टीमों और ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किए जाने को लेकर इस मीटिंग में चर्चा होनी है।

अभी तक आईपीएल में आठ टीमें खेलती हैं। आईपीएल के अगले सीजन से 10 टीमें खेलती नजर आ सकती हैं। इसका मतलब दो नई फ्रेंचाइजी टीमें आईपीएल से जुड़ सकती हैं। एजीएम में दो नई फ्रेंचाइजी टीमों को लेकर बीसीसीआई हरी झंडी भी दे सकता है।

Share from here