सीरम इंस्टीट्यूट ने ‘कोविशील्ड’ के आपात इस्तेमाल की अनुमति मांगी

देश

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने अपनी कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए डीसीजीआइ से अनुमति मांगी है और अब वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है।

 

सीरम ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित वैक्सीन का भारत में ट्रायल और उत्पादन कर रही है। इससे एक दिन पहले अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर का ट्रायल कर रही भारतीय इकाई ने दवा नियामक से वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मांगी थी।

 

हाल ही में सीआइआइ के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा था कि कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ परीक्षण में 90 फीसद तक असरदार साबित हुई है। जल्द सभी के लिए उपलब्ध होगी।

Share from here