शुभेंदु अधिकारी के राज्यपाल को पत्र के बाद राज्यपाल धनखड़ ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

कोलकाता
कोलकाता। बुधवार को विधायक पद छोड़ने के बाद दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को चिट्ठी लिखी थी। इसमें उन्होंने इस बात की आशंका जाहिर की थी कि जब उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी से दूरी बनानी शुरू की है तो उनके खिलाफ झूठे मामले बनाए जा सकते हैं। इसे लेकर गुरुवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए लिखा है कि राज्य प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ झूठे मामले ना बनें।
अपनी चिट्ठी में उन्होंने यह भी लिखा है कि बंगाल पुलिस का यह कुख्यात रिकॉर्ड रहा है कि जो भी सत्तारूढ़ पार्टी की सरकार की खिलाफत करता है उसे झूठे मामलों में फंसाया जाता है। शुभेंदु के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद गुरुवार को शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। 
Share from here