सनलाइट, कोलकाता। राज्यपाल धनखड़ ने आज कालीघाट जा कर मां काली के दर्शन किये। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी भी थी।
दर्शन के बाद उन्होंने कहा कि पूरे राज्य के सुख, समृद्धि और शांति की प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय राज्य के लिए चुनोतिपूर्ण है। मैंने प्रार्थना की है कि आने वाले समय मे माँ काली की कृपा हर नागरिक पर रहे और सुख शांति बनी रहे। भय और हिंसा का माहौल राज्य से खत्म हो यही मैंने प्रार्थना की है।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल धनखड़ विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार की आलोचना की है और कानून व्यवस्था को लेकर लंबे समय से मुखर हैं।
