मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कन्वेंशन सेंटर ‘उत्तीर्ण’ में कलाकारों को संगीत सम्मान और संगीत महासम्मान प्रदान किया। ममता बनर्जी ने कलाकार बासंती हेमब्रम को संगीत सम्मान को सम्मान प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बांग्ला संगीत मेला और विश्वबांग्ला लोकसंगीत उत्सव का उद्घाटन भी किया। इसके साथ ही वर्चुअल माध्यम से बांकुड़ा, सिद्धू-कान्हू-बिरसा और काजी विश्वविद्यालय के कोलकाता कार्यालय और पश्चिम बंगाल कॉलेज सर्विस कमीशन के भवन का उद्घाटन किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि यदि कहीं एकता रहती है, तो वह संगीत में रहती है। संगीत में कोई भेदभाव नहीं होता है। उन्होंने लोक कलाकारों का आह्वान करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक सरकारी प्रचार के साथ खुद को जोंड़ें।
