टीएमसी के पूर्व राज्यसभा सांसद केडी सिंह को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने किया गिरफ्तार

देश

विधानसभा चुनाव से पहले ही पश्चिम बंगाल में हलचल मची हुई है। अब तृणमूल कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद केडी सिंह पर प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के बाद केडी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

 

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने एक कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज्यसभा के पूर्व सांसद केडी सिंह को गिरफ्तार किया है। केडी सिंह अप्रैल 2014 में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर राज्यसभा के लिए चुने गए थे। सूत्रों का कहना है कि ईडी की पूछताछ के दौरान केडी सिंह कुछ लेनदेन की जानकारी देने में विफल रहे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

 

जानकारी के मुताबिक KD सिंह की कंपनी अल्केमिस्ट इन्फ्रा रियलटी लिमिटेड पर PMLA के तहत केस दर्ज किया गया था। इस पर आरोप लगा कि कंपनी ने लोगों को करीब 1900 करोड़ रुपये का चूना लगाया है। 

Share from here