हल्दिया नगरपालिका के चेयरमैन श्यामल अदक ने दिया इस्तीफा

बंगाल
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है वैसे वैसे ममता बनर्जी की पार्टी कमजोर पड़ती जा रही है। अब हल्दिया नगरपालिका के चेयरमैन श्यामल अदक ने इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गयी हैं।
श्यामल ने बताया कि जिस तरह से जिले में राजनीत हो रही है उसे देखते हुए ही उन्होंने इस्तीफे का निर्णय लिया है।
श्यामल राज्य के पूर्व परिवहन मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी के करीबी बताए जाते हैं। गत 19 जनवरी को जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में शुभेंदु ने भाजपा की सदस्यता ली थी उसी दिन श्यामल के भाजपा में शामिल होने की अटकलें थीं। अब शुक्रवार को उन्होंने नगरपालिका के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।
दरअसल शुभेंदु अधिकारी के करीबी लोगों से तृणमूल कांग्रेस लगातार दूरी बना रही है और उन्हें विभिन्न पदों से हटाया जा रहा है। श्यामल को भी हटाए जाने की संभावना थी इसीलिए उन्होंने पहले ही अपना पद छोड़ दिया। हालांकि फिलहाल उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता नहीं छोड़ेंगे। 
Share from here