कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दूसरे चरण में राजनेताओं को वैक्सीन दी जाएगी। इस चरण में प्रधानमंत्री मोदी सहित मुख्यमंत्रियो को भी टीका लगेगा। इस दौरान उन सांसद, विधायकों को वैक्सीन दी जाएगी जो 50 साल से ज्यादा उम्र के हैं।
सरकार ने पहले ही साफ कर दिया था कि वैक्सीन प्रोग्राम अलग-अलग चरणों में पूरा किया जाएगा। अनुमान है कि इस ड्राइव का दूसरा चरण अप्रैल से शुरू हो सकता है। जिसमें देश के 50 साल से ज्यादा उम्र वाले मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों को वैक्सीन दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन प्रोग्राम शुरू हो चुका है। सरकार ने पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण में शामिल किया गया है।
