सनलाइट। देश मे 24 घंटे में कोरोना के 15,223 संक्रमित मिले है जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 10610883 हो गई है। इस दौरान 151 लोगों की मौत भी हुई है और कुल मौत की संख्या 152869 हो गई है।
24 घंटे में 19,965 लोग कोरोना से ठीक हुए है और कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 10265706 हो गई है। देश मे अब सक्रिय मामलों की संख्या 1,92,308 है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अभी तक 806484 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।
