sunlight news

अभिषेक बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी को भेजा कानूनी नोटिस

बंगाल
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को तोलाबाज कहने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी को कानूनी नोटिस भेजा गया है। गुरुवार को यह नोटिस अभिषेक ने भेजा है, जिसमें 36 घंटे के अंदर शुभेंदु अधिकारी को बिना शर्त माफी मांगने को कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर शुभेंदु के खिलाफ कानूनी कदम उठाने की चेतावनी भी अभिषेक बनर्जी ने दी है।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही खेजूरी में शुभेंदु अधिकारी ने जनसभा को संबोधित किया था। इस सभा में अभिषेक बनर्जी का नाम लेकर शुभेन्दु को तोलाबाज कहा था।
इसके अलावा उन्हें कोयला चोर, बालू चोर, गाय चोर भी करार दिया था। गुरुवार को भेजे अपने कानूनी नोटिस में अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि जनसभा में शुभेंदु ने जो भी बयान दिया है, वह अपमानित करने वाला, अमर्यादित और आपत्तिजनक है। इस पर बिना देरी किए शुभेंदु अधिकारी को माफी मांगनी होगी। अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Share from here