कर्नाटक के शिवमोगा में विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में धमाका, आठ लोगों की मौत

अन्य

कर्नाटक के शिवमोगा जिले में रात को ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक में धमाका हो गया, जिससे 8 लोगों की मौत हो गई और आसपास के क्षेत्र में झटके महसूस किए गए।

 

धमाका इतना बड़ा था कि सड़क भी टूट गई। साथ ही आसपास मौजूद घरों और दफ्तरों के शीशे भी चकनाचूर हो गए। इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। शिवमोगा कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से करीब 350 किलोमीटर की दूरी पर है।

 

पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। पीएमओ ने ट्वीट कर कहा, ‘शिवमोगा में हुई घटना से आहत हूं।शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। प्रार्थना करता हूं कि सभी घायल जल्द ठीक हो जाएं। राज्य सरकार प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।

Share from here