पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी आज पूरे रंग में दिखीं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर कोलकाता में उन्होंने न सिर्फ पैदल मार्च किया, बल्कि मंच से जमकर नारे लगाए।
इससे पहले उन्होंने शंखनाद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे से पहले ममता बनर्जी ने कोलकाता की सड़कों पर पैदल मार्च कर अपने मंसूबे साफ कर दिया। इस दौरान उन्होंने शक्ति प्रदर्शन कर विरोधियों को साफ संदेश दे दिया है।
ममता बनर्जी की आज की रैली थोड़ी सी अलग दिखी। हालांकि वह पैदल मार्च इससे पहले भी करती आई हैं, लेकिन शंखनाद और मंच से नारेबाजी ऐसी बाते शायद ही अक्सर दिखते हों।
