पराक्रम दिवस के कार्यक्रम में मंच पर नाराज हुई मुख्यमंत्री, कहा – बुलाकर अपमान करना ठीक नही

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। नेताजी के 125वी जयंती पर विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित पराक्रम दिवस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नाराज हो गई और भाषण देने से इनकार कर दिया। 

 

जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को व्यक्तव्य रखने के लिए बुलाया गया तब नारे लगने लगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सरकारी कार्यक्रम की एक मर्यादा होती है। उन्होंने कहा कि मैं आभारी हूँ प्रधानमंत्री जी का सांस्कृतिक मंत्रालय का जिन्होंने कोलकाता में ये कार्यक्रम किया और उन्हें आमंत्रित किया लेकिन किसी को बुलाकर बेइज्जत करना ठीक नही होता।

Share from here