हुमायूं कबीर का चंदन नगर पुलिस कमिश्नर के पद से इस्तीफा, गौरव शर्मा लेंगे जगह

बंगाल
आईपीएस अधिकारी हुमायूं कबीर के चंदन नगर पुलिस कमिश्नर के पद से इस्तीफा दे देने के बाद अब उनकी जगह गौरव शर्मा को चंदन नगर का सीपी नियुक्त किया गया है।
शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के डीआईजी पर्सनल शीशराम झांझरिया की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट सीपी इस्टेब्लिशमेंट गौरव शर्मा को चंदन नगर पुलिस कमिश्नरेट का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है। वह शनिवार सुबह 10:00 बजे तक अपना प्रभार ग्रहण कर लेंगे।
उल्लेखनीय है कि आईपीएस हुमायूं कबीर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा भेज दिया है, जिसमें उन्होंने इस्तीफा देने के पीछे व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है। कबीर तेजतर्रार अधिकारियों में गिने जाते हैं और अपराध दमन के साथ-साथ साहित्य में भी उनकी रूचि रही है। 
Share from here