आम आदमी पर महंगाई का बोझ लगातार बढ़ रहा है। मार्च के पहले ही दिन रसोई गैंस सिलेंडर के दाम फिर 25 रुपये बढ़ गए हैं। बीते 1 महीने में चौथी बार सिलेंडर महंगा हुआ है।
बता दें कि फरवरी में गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपये बढ़े थे। यानी 30 दिनों में यह 125 रुपये महंगा हो गया है। नई कीमतें 1 मार्च से ही लागू हो रही हैं।
बड़े शहरों में गैस सिलेंडर का दाम
कोलकाता: 845 रुपए
चेन्नई: 835 रुपए
दिल्ली: 819 रुपए
मुंबई: 819 रुपए
