जलपाईगुड़ी जिले में भयावह सड़क दुर्घटना हुई है। यहां दो वाहनों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि कम से कम 40 लोग घायल हैं। घटना गुरुवार रात 10:00 बजे मयनागुड़ी इलाके की है।
पुलिस ने बताया कि आलू से भरे एक ट्रक ने मिनी बस से लौट रहे यात्रियों को टक्कर मार दी। बस में सवार सारे लोग शादी से लौट रहे थे। घटनास्थल पर ही मिनी बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 40 लोग घायल हुए हैं। उसमें एक बच्चा भी है।
घायलों को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने बताया है कि दोनों ही वाहनों की गति काफी अधिक थी जिसकी वजह से दुर्घटना हुई।
