breaking news

35 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 2 गिरफ्तार

कोलकाता
कोलकाता में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 35 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरापितों से पूछताछ कर अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी करने की कोशिश कर रही है।
शुक्रवार दोपहर को उपायुक्त आईपीएस अपराजिता रॉय ने बताया कि गुरुवार शाम तोपसिया थाना क्षेत्र के हिंदू शमशान के पास से इन दोनों को गिरफ्तार किया गया था। दोनों रॉयल इनफील्ड बाइक पर आए थे। गिरफ्तार लोगों की पहचान अब्दुल्लाह खंडकार उर्फ मामा (45) और अकबर हुसैन (50) के तौर पर हुई है।
मामा उत्तर 24 परगना का रहने वाला है, जबकि अकबर हुसैन कोलकाता के इंटाली थाना क्षेत्र का निवासी है। पुलिस ने इनके पास से 7.082 किलो हेरोइन बरामद की है। इसकी कीमत 35 करोड‍़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर इनके अन्य साथियों की जानकारी करने की कोशिशें कर रही है।
Share from here