कोलकाता के स्ट्रैंड रोड की एक बहुमंजिला इमारत में बुधवार सुबह बड़ी आग लग गई। अग्निशमन विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि सुबह 7:45 बजे के करीब चौथी मंजिल पर आग लगी। उसके निचले मंजिल पर एक राष्ट्रीय बैंक है।
हालांकि सूचना मिलने के तुरंत बाद अग्निशमन विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। किस वजह से आग लगी थी यह भी पता नहीं चला है।
