पश्चिम बंगाल चुनाव दूसरा चरण – नन्दीग्राम सहित कई सीटों पर चर्चित नामों की प्रतिष्ठा दांव पर

बंगाल

आठ चरणों में होने वाले पश्चिम बंगाल चुनाव के दूसरे चरण में कुल 171 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े हैं जिनके लिए 7594549 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। उम्मीदवारों में 19 महिलाएं शामिल हैं। इस चरण में कई ऐसे चर्चित नाम है जिनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। चाहे वो नन्दीग्राम हो या डेबरा विधानसभा, चाहे उम्मीदवार क्रिकेटर हो या अभिनेता-अभिनेत्री, इस चरण में सबकी साख का सवाल है।

भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस ने दूसरे चरण के दौरान बंगाल की सभी 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। जबकि कांग्रेस, लेफ्ट और उनके घटक दल इंडियन सेक्युरल फ्रंड यहां पर संयुक्त मोर्चा के बैनर तले चुनाव लड़ रही हैं। सीपीएम ने 15 उम्मीदवारों को दूसरे चरण के दौरान सियासी मैदान में उतारा तो वहीं कांग्रेस के-9, सीपीआई के 2, और एआईएफबी और आरएसपी के 1-1 उम्मीदवार हैं तो वहीं 32 निर्दलियों के साथ अन्य 44 उम्मीदवार भी मैदान में हैं। राज्य की 30 विधानसभा सीटों की 10620 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होनी है जिसके लिए केंद्रीय बलों की तैनाती कर दी गई है।

इस चरण में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई चर्चित नामों की प्रतिष्ठा दांव पर है-

 

नन्दीग्राम में ममता बनाम शुभेंदु

नंदीग्राम सिर्फ दूसरे चरण की नहीं, बल्कि इस पूरे विधानसभा चुनाव की सबसे हॉट सीट है, जहां एक तरफ मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी हैं तो दूसरी तरफ तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी। वहीं माकपा ने यहां युवा नेत्री मीनाक्षी मुखर्जी को उतारा है।

 

डेबरा में पूर्व आइपीएस अधिकारी में जंग

 

यहां भाजपा ने पूर्व आइपीएस अधिकारी भारती घोष को प्रत्याशी बनाया है तो तृणमूल से हुमायूं कबीर चुनावी मैदान में हैं, जिन्होंने हाल में चंदननगर के पुलिस आयुक्त के पद से इस्तीफा दिया है। माकपा ने प्राणकृष्ण मंडल को खड़ा किया है।

 

खडग़पुर सदर में अभिनेता हिरणमय पर दारोमदार

 

यहां बांग्ला फिल्मों के जाने-माने अभिनेता हिरणमय चटर्जी पर भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के प्रदीप सरकार और कांग्रेस की रीता शर्मा को हराने का दायित्व सौंपा है। हिरणमय हाल में भाजपा में शामिल हुए हैं।

 

मोयना में विरोधीयों को बोल्ड कर पाएंगे अशोक डिंडा

यहां की चुनावी पिच पर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अशोक डिंडा विरोधी दलों का विकेट गिराने की तैयारी में हैं। तृणमूल कांग्रेस ने उनके खिलाफ बल्लेबाजी करने संग्राम कुमार दोलुई और कांग्रेस ने मानिक भौमिक को उतारा है।

बांकुड़ा में अभिनेत्री सायंतिका आजमा रहीं सियासी किस्मत

यहां बांग्ला फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री सायंतिका बनर्जी तृणमूल के टिकट पर सियासी किस्मत आजमा रही हैं। वहीं भाजपा ने नीलाद्री शेखर डाना को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस से राधारानी बनर्जी चुनौती दे रही हैं।

Share from here