पश्चिम बंगाल की सबसे दिलचस्प नंदीग्राम सीट के एक मतदान केंद्र पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पहुंचते ही हंगामा शुरू हो गया। दोपहर 1:20 बजे के करीब ममता बनर्जी अपने अस्थाई आवास से निकलीं और बोयाल के एक मतदान केंद्र पर पहुंचीं।
आरोप है कि बोयाल के इस मतदान केंद्र पर तृणमूल कांग्रेस के लोगों को वोट नहीं देने दिया जा रहा था। हालांकि जब ममता बनर्जी पहुंचीं, तब हालात बदल गए थेऔर भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने आरोप लगाए कि ममता अपने साथ गुंडों को लेकर आईं, जिन्होंने दूसरे पक्ष के मतदाताओं को वोट देने से रोक दिया।
दोनों ही पार्टियों के समर्थकों के बीच पथराव हुआ। लोगों ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के आने के बाद हालात बिगड़े और शांतिपूर्वक मतदान के बीच तनाव पूर्णमाहौल बन गए। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए।
वहीं ममता बनर्जी ने गृह मंत्रालय के निर्देश पर केंद्रीय वाहिनी के काम करने का आरोप लगाया और कहा कि 80 प्रतिशत छप्पा वोट हो गए हैं। उन्होंने वही से राज्यपाल और सुदीप जैन को फोन किया है।
